नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में देश के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन किया। वाराणसी-हल्दिया वॉटर हाईवे को 206 करोड़ रुपए के लागत से 2 साल में तैयार किया गया है। पीएम मोदी ने कोलकाता से चले भारत के पहले कंटेनर वेसल को रिसिव भी किया है। इसके साथ-साथ पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को 2400 करोड़ रुपए की परियजनाओं का तोहफा देंगे।
Varanasi: Prime Minister Narendra Modi inaugurates the first multi modal terminal constructed on River Ganga pic.twitter.com/qH3eSE9fL6
— ANI UP (@ANINewsUP) November 12, 2018
पीएम मोदी ने गंगा पर बने मल्टी-मोडल टर्मिनल का किया निरीक्षण किया। इस मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत कर रहे हैं। पीएम अपने संसदीय क्षेत्र को 2400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की सौगात दे रहे हैं। सांसद बनने के बाद मोदी 14 बार बनारस आ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने बनारस को बदलने के लिए हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाएं दी हैं।