रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात नम्बर को प्रस्तावित केदारनाथ दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। दीपावली के मौक़े पर सुबह क़रीब सवा नौ बजे प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम में पहुँचेंगे। पूजा-अर्चना के बाद पीएम द्वारा नई केदारपुरी का उद्घाटन किया जाएगा।
वहीं बीते वर्ष पीएम द्वारा केदारनाथ आपदा पुनर्निर्माण की पाँच बड़ी परियोजनाओं पर चल रही प्रगति का अवलोकन और समीक्षा की जाएगी। पीएम के दौरे को लेकर सरकार तमाम उच्चाधिकारियों के साथ ही उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, धन सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल केदारनाथ पहुँच चुके हैं। धाम में चारों ओर बर्फ़बारी होने के कारण कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है। बावजूद इसके पुनर्निर्माण कार्य जारी हैं।