देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है। वह 18 मई को केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन करेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम के लिए बदरीनाथ जाएंगे। 19 मई को वह बदरीनाथ में भगवान बदरी विशाल के दर्शन करेंगे। पीएम मोदी के दो दिवसीय कार्यक्रम को देखते हुए शासन-प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा है।
पीएम मोदी की केदारनाथ धाम के प्रति विशेष आस्था है। एक दौर में नमो ने केदारनाथ के नजदीक ही गरुड़चट्टी में साधना की थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वह अक्सर केदारनाथ आते रहे हैं। पिछली बार केदारनाथ धाम के कपाट खुलने व बंद होने के अवसर पर भी वह मौजूद रहे थे। इस बार चुनाव में व्यस्त होने के चलते वह केदारनाथ नहीं आ पाए थे। ऐसे में अब जबकि लोस चुनाव अंतिम चरण में है तो वे केदारनाथ यात्रा का पर आ रहे हैं। बताया जा रहा कि प्रधानमंत्री केदारनाथ में रुद्रमहाभिषेक पूजा कर बाबा केदार से दोबारा पीएम बनने का आशीर्वाद लेंगे।