एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला, हरियाणा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, कि वह एक भी बूंद पानी पाकिस्तान नहीं जाने देंगे। इस दौरान उन्होंने बताया कि गुरु नानक के 550वें जयंती के मौके पर 8 नंबवर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन होने जा रहा है।
साथ ही पीएम मोदी ने कहा, भाजपा सरकार गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के इस महान क्षण, इस ऐतिहासिक क्षण से पूरी दुनिया को परिचित कराने का प्रयास कर रही है। यही कारण है कि पूरे विश्व में भारत सरकार इस पर्व को मनाने वाली है।
आगे उन्होंने कहा कि जिस पानी पर आपका हक है, वो आपको मिलना चाहिये यहां का किसान तरसता रहे, यहां का खेत सूखा रहे और पाकिस्तान हरा-भरा रहे, ये कैसे हो सकता है। इस पानी पर आपका हक है और मैं आपके हक का एक बूंद पानी भी पाकिस्तान नहीं जाने दूंगा।
PM: After coming to power we started mission to strengthen our forces. Today, advanced submarines to advanced fighter aircraft like Rafale, they are part of our forces. Earlier govt was going to shut Tejas aircraft in a box, today same aircraft is ready to serve Air Force & Navy. https://t.co/e18cN0pOyV pic.twitter.com/5oTvbkPWmw
— ANI (@ANI) October 19, 2019