कर्नाटक के चित्रदुर्ग में शनिवार को पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर से उतारे गए एक बड़े बक्से को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी और बीजेपी से सवाल पूछा है। दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मीडिया से बात की। उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा, “चित्रदुर्ग में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में एक बड़ा बक्सा रखकर लाया गया था, बक्से को उतारने के बाद उसे तुरंत एक गाड़ी में रखवाकर वहां से भेज दिया गया। चुनाव आयोग इस मामले की जांच करे कि आखिर उस बक्से में क्या था। क्योंकि अगर पीएम मोदी के जहाज में कोई भी चीज रखी जाती है तो उसकी जांच की जाती है। यह खुलासा होना चाहिए कि आखिर उस बक्से के अंदर क्या था। देश की जनता को यह जाने का अधिकार है।”