रुद्रपुर: सोशल मीडिया पर वायरल पिटाई के वीडियो मामले में हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बातचीत में डीएसपी ने बताया कि, वीडियो में पिटाई करने वालों की पहचान कर ली गई है। पीटने वालों की पहचान मनोज व हरीश के रूप में हुई है। हरीश नाम का युवक उत्तराखंड पुलिस का है। साथ ही कहा कि, पहले मनोज को पीटा गया था उसके सिर में टांके भी आये हैं। उसके बाद हरीश ने भी उक्त व्यक्ति को पीटा लेकिन अंत में वो उक्त व्यक्ति को मनोज को पीटने से रोकते दिख रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि, वीडियो में पिटने वाले उक्त व्यक्ति से अभी पुलिस का संपर्क नहीं हो सका है। मामले की जांच जारी है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ व्यक्ति एक व्यक्ति को सारे आम बाजार में बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास क्षेत्र के जगतपुर का है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि पिटाई करने वाले युवकों में से एक उत्तराखंड पुलिस का जवान है। जिससे सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस वीडियो के दावे के आधार पर पुलिस की काफी आलोचना की जा रही है। हालांकि पुलिस का जवान बताए जाने वाला युवक वर्दी में नहीं है।