देहरादून: जन संघर्ष मोर्चा के मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा की पिन्नी ने बयान जारी किया कि 30 जनवरी 2018 को पिटकुल ने गढ़वाल राइफल्स पूर्व सैनिक श्रम संविदा सहकारिता संगठन के आग्रह पर वीर नारियों एवं युद्ध पदकों से अलंकृत पूर्व सैनिकों हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की दिशा में सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) फंड के तहत दो लाख रुपए स्वीकृत किए थे, जोकि एक सम्मान समारोह के माध्यम से 20 जरूरतमंद सैनिक परिवारों को प्रति परिवार 10 हजार के हिसाब से वितरित किए जाने थे। लेकिन उक्त स्वीकृत धनराशी दो लाख रुपये पूर्व सैनिक परिवारों में न बांटकर उक्त धनराशि को भोजन इत्यादि में खफा दिया। अगर पिटकुल के माध्यम से उक्त धनराशि जरूरतमंद सैनिक परिवारों को वितरित होती तो कुछ भला होता, लेकिन इससे कमीशन आदि का खेल नहीं खेला जाता। इस मसले को देखकर ये बात जरुर कही जा सकती है कि पिटकुल ने पूर्व सैनिकों की धनराशी कैटर्स को बांटकर बहती गंगा में हाथ धोने का काम जरूर किया गया है।