पिथौरागढ़: जिले में लगातार गुलदार का आतंक, 11 वर्षीय बच्ची को बनाया निवाला

Please Share

दीपक जोशी की रिपोर्ट; 

पिथौरागढ़: जिले में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है। अभी एक दिन पूर्व ही सुकोली में एक युवक को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। वहीं गुरुवार को देर शाम एक 11 वर्षीय बच्ची को निवाला बना दिया। घटना के बाद पूरे जनपद में गांव से लेकर नगर तक दहशत व्याप्त है। वहीं बीतें रात्री नगर में भी गुलदार ने दस्तक दी थी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलिटेन: आज 684 ओर कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, देहरादून में सबसे ज्यादा, आज 13 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की मौत

जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर छाना गांव में 11 वर्षीय नाम करिश्मा पुत्री धर्मेंद्र राम घर के पास ही काम कर रही थी। तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे अपने साथ पकड़कर जंगल की ओर लेकर चला गया और बच्ची को मौत के घाट उतार दिया।

बच्ची की आवाज सुन ग्रामीण भी शोर मचाते हुए जंगल की ओर भागे। तभी रास्ते में बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग एंव पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई है।

यह भी पढ़ें: Jammu & Kashmir: One Militant killed in Tral gunfight, Was given a chance to surrender, but refused

पिथौरागढ़: जिले में लगातार गुलदार का आतंक, 11 वर्षीय बच्ची को बनाया निवाला 2 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like

Leave a Reply