पिथौरागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को चोरी के सामान (लगभग 07 तोला सोना व 5050 रूपए नकद) सहित किया गिरफ्तार

Please Share
दीपक जोशी की रिपोर्ट;
पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ पुलिस ने विगत दिनों सरस्वती विहार कॉलोनी (निकट पियाना) एवं कुजौली क्षेत्र में हुई चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक,रेखा यादव ने बताया कि विगत दिनों कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत हो रही चोरी की घटनाओं ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी थी। पुलिस की तत्परता और सूझबूझ के चलते हमें संदिग्धों की पहचान करने में सफलता मिली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।दिनांक 06.09.2024 को शिकायतकर्ता हरिप्रिया खाती, निवासी सरस्वती विहार कॉलोनी (निकट पियाना) द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि दिनांक 31.08.2024 की रात में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके चैनल गेट का ताला तोड़कर घर में घुसकर 40,000/- रु0 नकद व 01 सोने की अंगूठी चोरी कर ली गई है।
इसी क्रम में दिनांक- 06.09.2024 को शिकायतकर्ता विशाल कफलिया, निवासी ग्राम व पोस्ट चमू जिला पिथौरागढ़, हाल निवासी- कुजौली पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि, दिनांक 05.09.2024 की रात्रि में वह अपनी माताजी के साथ पड़ोस में रिश्तेदारी में गये हुए थे, देर रात्रि में अपने किराये के मकान कुजौली में वापस आने पर देखा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था तथा घर के अन्दर रखा हुआ एक बॉक्स जिसमें सोने के जेवरात क्रमश: एक जोड़ी पौंजी, एक गलोबन्द, एक मंगलसूत्र, एक गले का हार, एक जोड़ी कान के झुमके, एक जन्तर व 01 तोला सोने का टुकड़ा था, चोरी कर लिया गया है।
दोनों तहरीरों के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा- 305 बीएनएस के तहत दो अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गए। जिसके बाद पिथौरागढ़ पुलिस उक्त चोरी की घटना का खुलासा करने हेतु कोतवाली पिथौरागढ़ एवं एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीमें गठित की गयी। दिनांक 07.09.2024 को पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी करते हुए एवं घटनास्थल के आस-पास करीब 02 किमी तक के सी0सी0टी0वी फुटेज खंगाले गए। पुलिस टीम के अथक प्रयास व दिन रात की कड़ी मेहनत के फलस्वरुप उक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को चण्डाक रोड गैस गोदाम तिराहे के पास से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों अभियुक्त गणों के कब्जे से दिनांक 05.09.2024 की रात्रि में चोरी किये गए जेवरात जिसमे एक जोड़ी पौंजी, एक गलोबन्द, एक मंगलसूत्र, एक गले का हार, एक अदद कान का झुमका टूटा हुआ व एक अदद सोने का टुकड़ा (लगभग 07 तोला सोना) तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या-UK05D 9290 बरामद हुई। अभियुक्त गणों के कब्जे से कुल 5050 रु भी बरामद हुए, जिनके सम्बन्ध में उनके द्वारा बताया गया कि उपरोक्त धनराशि उनके द्वारा दिनांक 31.08.2024 की रात्रि में सरस्वती विहार कॉलोनी से चोरी किये गए थे।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण में अजय कोहली पुत्र प्रेम राम, निवासी बिण स्कूल के नीचे, जिला पिथौरागढ़ उम्र- 23 वर्ष मूल निवासी सिरोली सिनखोली कनालीछीना जिला पिथौरागढ़ व करन कुमार पुत्र स्व0 जनक राम, निवासी सिनेमालाईन पिथौरागढ़ उम्र 21 वर्ष, मूल निवासी- बजांग द्यूलिक नेपाल शामिल थे। 
पिथौरागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को चोरी के सामान (लगभग 07 तोला सोना व 5050 रूपए नकद) सहित किया गिरफ्तार 2 Hello Uttarakhand News »ok

You May Also Like