Crime News: नाबालिक लड़कियों की खरीद फरोख्त कर गलत प्रयोजन से जबरदस्ती अपने साथ ले जा रहे अभियुक्तों को पिथौरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share
दीपक जोशी की रिपोर्ट;
पिथौरागढ़: पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि दिनाँक 16.07.2021 को उ.नि प्रकाश पाण्डेय, प्रभारी चौकी ऐंचोली कोतवाली पिथौरागढ़ को सूचना मिली कि एक वाहन स्कोर्पियों में कुछ लोग 2 छोटी लड़कियों को खरीदकर बेचने जा रहे हैं। जिस पर उ.नि प्रकाश पाण्डेय द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ को उक्त सूचना से अवगत कराया गया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ प्रभात कुमार पुलिस टीम के साथ रवाना होकर ऐंचोली चौकी पर पहुँचे जहाँ पर बैरियर लगाकर रोके गये स्कॉर्पियो नम्बर UK03B-5353 के अन्दर की तलाशी ली गई। स्कॉर्पियो के अन्दर 2 छोटी बालिका पिछली सीट पर डरी सहमी बैठी हुई थी। ड्राइवर के बगल में एक व्यक्ति तथा बीच की सीट में तीन व्यक्ति बैठे हुए थे।
वाहन के ड्राइवर को वाहन से उतारकर पुलिस द्वारा उसका नाम पता पूछा गया, तो उसने अपना नाम सनी सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी वार्ड नं. 05 मौना बाजार, बनबसा, जिला चम्पावत, उम्र 28 वर्ष बताया गया। तथा बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम चन्द्रप्रकाश उर्फ चन्दू पुत्र स्व जगत राम, निवासी ग्राम चिंगरी, पोस्ट सल्ला चिंगरी, पट्टी सल्ला, जिला पिथौरागढ़, उम्र 27 वर्ष बताया गया। पीछे बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम राहुल यादव पुत्र प्रकाश यादव, निवासी मकान नं 28, अहिरवस्ती, नगलीतर्क वायडा, काडूमर जिला, अलवर, राजस्थान, उम्र 21 वर्ष व उसके बगल वाले व्यक्ति ने अपना नाम दीपू राम सुनार पुत्र गोपाल राम सुनार, निवासी ग्राम तल्लीदेह, तल्लीदेह, जिला बैतड़ी नेपाल, हाल दौला पिथौरागढ़, उम्र 35 वर्ष व उसके बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम तुलसी उर्फ तुलसी चौधरी पुत्र होती सिंह, निवासी ग्राम कैलूरी, पोस्ट रोनिजा, तहसील नदवई, जिला भरतपुर, राजस्थान, उम्र 38 वर्ष बताया गया।
महिला उ.नि प्रियंका मौनी व कानि कविता मेहता द्वारा स्कोर्पियो के पिछली सीट पर बैठी हुई दोनों बालिकाओं से मौके पर पूछताछ की गई, तो उन्होंने रोते हए बताया कि सामने खड़े दीपू अंकल और उनकी माँ मौना देवी ने हम दोनों को जबरदस्ती राहुल यादव से शादी करने के लिए बेच दिया है। दीपू अंकल और मेरी माँ ने चन्दू से रुपये लेकर हमें जबरदस्ती मना करने के बाद भी इनके साथ शादी करने के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: Video: मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का हुआ शुभारम्भ, प्रथम दो बालिकाओं के जन्म पर माता व नवजात कन्या शिशु को मिलेगी मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट

मौके पर रोके गये व्यक्तियों से पूछताछ की गई जिसमे उनके द्वारा दोनों नाबालिग लड़कियों का सौदा किया जाना कुबूल किया गया तथा दोनों लड़कियों को राजस्थान में बेचने के इरादे से ले जाने की बात कही गई। पुलिस द्वारा उपरोक्त व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दलाली के रुप में प्राप्त कुल 1,00700 (एक लाख सात हजार रुपये) बरामद हुए। पूछताछ व जाँच के आधार पर मौके पर रोके गये पाँचों व्यक्तियों (राहुल यादव, दीपू राम सुनार, तुलसी, सनी सिंह, चन्द्रप्रकाश उर्फ चन्दू) को गिरफ्तार किया गया तथा वाहन स्कॉर्पियों नं UK03B-5353 को मौके पर अन्तर्गत धारा- 207 एम.वी एक्ट में सीज किया गया। इसके अतिरिक्त नाबालिग बच्चों की माता मीना देवी पत्नी उमेद राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 370/372/373/366(क) भा.द.वि.व धारा- 81 किशोर न्याय और संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। सभी अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पूछताछ के दौरान पिथौरागढ़ पुलिस को यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि एक अन्य अभियुक्त वेद प्रकाश ठाकुर पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी नगर, जिला भरतपुर, राजस्थान जिस की उम्र 25 वर्ष है, को उ.नि प्रकाश पाण्डेय द्वारा पुलिस टीम के साथ सुरागरसी पतारसी करते हुए चरकपुर चौकी, जनपद उधमसिंहनगर के पास से वाहन ईको संख्या- RJ05UB-0156 सहित गिरफ्तार किया गया तथा वाहन को पिथौरागढ़ लाकर सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पिथौरागढ़ में खड़ा किया गया। अभियुक्त वेद प्रकाश उपरोक्त को भी न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम में SHO कोतवाली पिथौरागढ़ प्रभात कुमार, उ.नि प्रकाश पाण्डेय, उ.नि संजय सिंह, उ.नि पवन जोशी, उ.नि प्रियंका मौनी, कानि कविता मेहता, कानि कुबेर सिंह, कानि कुन्दन सिंह, कानि चालक जगत सिंह, कानि ललित नाथ व HG अनिल कुमार शामिल थे।

 

You May Also Like