पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में गुरूवार से अटल आयुष्मान योजना का शुभारंभ हो गया है। वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने इस योजना का उद्घाटन किया। इस मौके पर मौजूद आशा वर्कर ने जमकर हंगामा काटा।
आशाओं का आरोप है कि अटल आयुष्मान योजना के तहत उन्होनें घर-घर जाकर कार्ड बनाएं हैं। लेकिन इसका श्रेय स्वास्थ्य विभाग और ग्राम प्रधान को दिया जा रहा हैं। इसके अलावा आशा वर्कर का कहना हैं कि उन्हें साल भर से मानदेय नहीं दिया गया है। वहीं आशा वर्कर के हंगामें के कारण कार्यक्रम में भारी अव्यवस्था रही जिस कारण कार्यक्रमों के आयोजकों पर भी सवाल उठने शुरू हो गये है।