पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले में गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। गुलदार द्वारा अब ग्रामीणों पर दिन दहाड़े जानलेवा हमलें किए जा रहे है। वहीं आज फिर जनपद के चंड़ाक धारापानी क्षेत्र में एक बार फिर ग्रामीण पर हमला कर दिया। उसकी हालत गंभीर है। उसका जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है
।बता दें कि 40 वर्षीय ललित मोहन जोशी पुत्र हर गोविंद जोशी निवासी धारापानी अपने खेतों में काम कर रहा था। तभी पास ही घात लगाए गुलदार ने पीछे से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर कर दिया। उसके चेहरे व अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई। लोगों के शोर मचाने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ। ग्रामीण ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पिछले पांच दिनों में इस क्षेत्र में गुलदार दो लोगों को निवाला बना चुका है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है। रात में अकेले घर से बाहर ना निकलने को कहा गया है। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने एंव जनप्रतिनिधियों द्वारा शीघ्र गुलदार को नरभक्षी धोषित कर मारने की अपील की है ।