Pithoragarh: जिलाधिकारी ने हरेला पर्व की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की ली बैठक, जनपद में 16 जुलाई से 18 जुलाई तक तीन दिवसीय हरेला पर्व के अंतर्गत लगभग 2 लाख 6 हजार विभिन्न प्रजातियों के वृक्षारोपण का रखा गया लक्ष्य
पिथौरागढ़ 11 जुलाई 2024: जिलाधिकारी रीना जोशी ने जिला कार्यालय में हरेला पर्व की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर हरेला पर्व को एक अभियान के तहत किया जाना है, इसके तहत पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत इस वर्ष हरेला पर्व पर जनपद में लगभग 2 लाख 6 हजार विभिन्न प्रजातियों के वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया। सभी विभाग हरेला पर्व आयोजन की रूपरेखा प्लानिंग के तहत निर्धारण कर ले, ताकि लगाए गए पौधों को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने जिला विकास अधिकारी राम गोस्वामी को प्रत्येक विकासखंड स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी नामित करते हुए लगाए गए पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी निर्धारित करने एवं लगाए गए पौधों की वीडियो एवं फोटोग्राफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने संबंधित विभागों को हरेला पर्व के अवसर पर बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों, जिला स्तरीय अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, समूह की महिलाएं, स्कूली छात्र- छात्राओं सम्मिलित करने के निर्देश दिए उन्होंने आम जनमानस से भी हरेला पर्व पर एक पौधा अपनी मां के नाम की थीम पर पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभा करने करने की अपील की।
डीएम ने जलधारा को जल संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु चिन्हित जीर्णोद्धार एवं पुनर्जीवन स्थान में पौधरोपण के निर्देश एसडीओ वन विभाग को दिये। जिलाधिकारी ने वन विकास, कृषि, उद्यान, शिक्षा, भेषज, जलागम, उद्यान आदि विभागों को जनपद के अन्य क्षेत्रों व विद्यालयो में भी वृक्षारोपण अभियान चलाने के निर्देश दिये। ईओ नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ को नगर क्षेत्र में फूल रहित वृक्षों का रोपण करने निर्देश दिऐ। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को वित्तीय पांच वर्षों मैं हरेला पर्व पर लगाए गए पौधों का सर्वे करते हुए डाटा उपलब्ध करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सयुंक्त मजिस्ट्रेट सदर आशीष कुमार मिश्रा, एसडीओ अनिल कुमार, अधिशासी अभियंता नगर पालिका राजदेव जायसी, मुख्य उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय, मुख्य कृषि अधिकारी ऋतु टम्टा के अलावा अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।