दीपक जोशी की रिपोर्ट
पिथौरागढ़ 22 मई 2021; कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में सैम्पलिंग जारी है। जिले में वर्तमान तक कुल 127396 व्यक्तियों की कोरोना सैम्पलिंग की गई है, जिसमें से कुल 7167 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 22 मई 2021 को जिले में कुल 1516 एक्टिव केस हैं। 5535 पॉजिटिव व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सैम्पलिंग कर कोरोना जांच भी की जा रही है। 22 मई को जिले के विभिन्न केन्द्रों से कुल 1113 व्यक्तियों के कोरोना सैम्पल लिए गए।
पिथौरागढ़ जनपद में 22 मई 2021 तक कुल 116 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। 22 मई 2021 को जिले में 1160 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन में, 60 कोविड केअर सेंटर (जिला बेस चिकित्सालय) में, 58 जिला चिकित्सालय में तथा 238 व्यक्ति अन्य स्थानों में आइसोलेशन में है। 2 मई 2021 को जिले से कुल 1113 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए। वर्तमान तक कुल 2712 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट अपेक्षित है। शनिवार को जिले के विभिन्न केन्द्रों में वैक्सीनेशन तथा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना सैम्पलिंग का कार्य जारी रहा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोविड बुलेटिन: आज 64 मरीज़ों की मौत, 2903 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 8164