पिथौरागढ में शुरू हुआ ‘सूर्य किरण-13’, चौदह दिनों तक चलेगा युद्धाभ्यास

Please Share
पिथौरागढ: जिले में 14 दिनों तक चलनें वाला ‘सूर्य किरण’ नामक के तत्वाधान में भारत-नेपाल युद्धाभ्यास का शुभारंभ बुधवार से शुरू हो गया है। जिसका शुभारंम ब्रिगेडीयर रंजन मलिक और नेपाल के लेप्टिनेंट कर्नल तिलक बहादुर थापा ने किया। जिसमें दोनों देशों के 600 जवानों ने हिस्सा लिया है। इस युद्धाभ्यास में 300 भारतीय सौनिक व 300 नेपाली सौनिक जवान शामिल हैं। इस दौरान दोनों देश की सेनायें आपस में आतंकवाद विरोधी अभियानों के अनुरूप अपने अनुभव भी साझा करेंगे।
बता दें कि, सूर्य किरण एक छमाही सैन्य संयुक्त युद्धाभ्यास है, जो भारत व नेपाल में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है। वहीं भारतीय सेना द्वारा विभिन्न देशों के साथ आयोजित होने वाले सैन्य युद्धाभ्यासों की अपेक्षा इसमें भाग लेने वाले सैनिकों की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा है। इस युद्धाभ्यास का उदेश्य भारत-नेपाल सैनिकों में आपसी सौन्य व समन्वय स्थापित करने के साथ-साथ दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी अभियानों के सफल संचालन के लिए दोनो देशों की सेना के बीच समन्वय स्थापित करना है। इस अभ्यास में आपदा प्रबन्धन व राहत बचाव पर भी महत्वपूर्ण जोर दिया जाता है, जिससे दोनों देशों के बीच रक्षा समन्वय के साथ-साथ द्विपक्षीय संबन्धों को प्रगाढ बनाने में मदद मिलेगी।

You May Also Like