पिथौरागढ़: जिले के अधिकांश क्षेत्रो में भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता 4.7 रिएक्टर स्केल रही। भूकंप का केंद्र भारत-नेपाल सीमा पर रहा। यह रविवार को दिन में 12 बजकर 37 मिनट पर आया। जिले के बेरीनाग और गंगोलीहाट तहसीलों को छोड़कर पिथौरागढ़, डीडीहाट, मुनस्यारी ओर धारचूला में भूकंप के झटके महसूस किये गये। धारचूला में आठ मिनट बाद दूसरा झटका आया। भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नही है। वहीं भूकंप के बाद से जिले भर में दहशत बनी है।