पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ ज़िले के मुनस्यारी में लगातार हो रही बर्फ़बारी अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगी है। क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला थल मुनस्यारी मोटर मार्ग भारी बर्फ़बारी के चलते पिछले एक हफ्ते से बंद है। क्षेत्र के कई गाँवो का भी सम्पर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया है। यहाँ बीते मंगलवार से रुक-रुक कर बर्फ़बारी का दौर लगातार जारी है। मुनस्यारी के कई इलाकों में 4 फ़ीट से ज्यादा बर्फ पड़ चुकी है। मोटर मार्ग को खोलने के लिए स्नो कटर और जेसीबी लगाई गयी है, मगर लगातार हो रही बर्फ़बारी से सड़क खोलने के काम में मुश्किलें हो रही हैं।
बर्फ़बारी के बाद तापमान में भारी गिरावट होने के चलते नलों में पानी जम गया है जिससे इलाके में पानी की किल्लत भी होने लगी है। बर्फ़बारी के चलते क्षेत्र की बिजली भी गुल हो गयी है जिससे दर्जनों गांव अँधेरे में डूब गए है। इसके अलावा सड़क बंद होने से क्षेत्र के कई गाँवो का संपर्क तहसील मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है। जिससे गाँवो में राशन पानी सहित जरुरी सामान की कमी होने लगी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बंद पड़ी सड़को को जल्द खोलने की मांग की है।