नयी दिल्ली: अमेजन के वर्षावनों में आग बुझने का नाम ही नहीं ले रही है. तीन हफ्ते से लगातार जल रहे हैं अमेजन के जंगल. 10 साल बाद इतनी बड़ी आग लगी है अमेजन के जंगलों में 9 साल बाद सबसे अधिक कार्बन डाईऑक्साइड पैदा हुआ और वह दक्षिणी अमेरिका के तटों तक पहुंच रहा है.
पिछले कुछ सालों में पहली बार ब्राजील में अमेजन के वर्षा वनों में इतनी भीषण आग लगी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस आग को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है. ब्राजील में आपातकाल की घोषणा की गई है. इस आग से निकलने वाले धुएं का असर दक्षिणी अमेरिका के 9 देशों में देखने को मिल रहा है.
आग से पैदा हुए धुएं की वजह से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है. नासा की मानें तो ये धुआं अटलांटिक तटों तक फैल रहा है. आग से बड़ी मात्रा में कार्बन डाईऑक्साइड पैदा हो रही है. इस साल 228 मेगाटन कार्बन डाईऑक्साइड पैदा हुई है. यह 2010 के बाद सबसे ज्यादा है. जहरीली गैस कार्बन मोनो ऑक्साइड भी पैदा हो रही है. यह दक्षिणी अमेरिका के तटीय इलाकों तक पहुंच चुकी है.