बागेश्वर: बागेश्वर के हेड पोस्ट ऑफिस में पिछले एक हफ्ते से कनेक्टविटी सर्वर ख़राब पड़ा है,जिसके चलते पोस्ट ऑफिस में रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट समेत तमाम विभागीय कार्य ठप पड़े है। यहां सर्वर खराब होने से जनता को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों को छोटे से काम लिए कई बार पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं जिससे लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
वहीं मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सर्वर ठप होने से लोगों के साथ साथ कर्मचारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि जनता लगातार पोस्ट ऑफिस के चक्कर काट रही है जिससे कर्मचारियों को लोगों को जवाब देना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि सर्वर ठप होने की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है। लेकिन अधिकृत एजेंसी के ढीले रवैये के चलते एक हफ्ता बीतने पर भी सर्वर ठीक नहीं हो पाया है।