नई दिल्ली: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएएफआई) से मिले भुगतान विवाद को लेकर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने बड़ा बयान दिया है। पीएएफआई के भुगतान पर सवाल उठाने वाली खबरों को बकवास बताते हुए कपिल सिब्बल ने कहा, ‘’यह मेरी उम्मीदों से परे है, जैसे मुझ पर आरोप लगाए गए हैं। जिन्होंने यह खबर दी उनको पहले अच्छे से काम करना चाहिए था। सुप्रीम कोर्ट में आदिया केस (Love Marriage) आया था। एनआईए ने इसकी जांच की थी। मैंने हादिया के लिए सात बार कोर्ट में बहस की और हम केस जीत गए। जब 2017 में मैंने यह केस जीता तो क्या मुझे पता था कि अमित शाह गृह मंत्री हो जाएंगे और शाहीन बाग में प्रदर्शन होगा? जिस चैनल और रिपोर्टरों ने यह खबर चलायी है, मैं उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही करूंगा। मुझे बदनाम करने की हर कोशिश को गंभीरता से लिया जाएगा।”
उन्होंने कहा मुझे साल उनकी पेशवर कानूनी सेवाओं के लिए पीएफआई की तरफ से भुगतान किया गया था और उस भुगतान का सीएए-विरोधी प्रदर्शनों से कोई लेना-देना नहीं है।