पिथौरागढ़: सूबे के पेयजल मंत्री की विधानसभा पिथौरागढ़ में पानी का मु्द्दा गरमाने लगा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्टेट प्रांगण में पेयजल मंत्री के खिलाफ खूब नारेबाजी के साथ जोरदार प्रर्दशन किया।
वहीँ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष त्रिलोक महर का कहना है कि पेयजल मंत्री ने आधी-अधूरी योजना को बना कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा आवलघाट योजना का उद्घाटन कर दिया, जो 80 करोड़ में कांग्रेस के कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी। साथ ही अधिशासी अभियंता को भी सम्मानित किया गया कि बजट से कम रुपयों में योजना बना दी। जबकि 20 करोड़ उस योजना में और लगना था, लेकिन पेयजल मंत्री ने पिथौरागढ़ की जनता के साथ खिलवाड़ करके आधी-अधूरी योजना का उद्धघाटन कर दिया और अब अधिकारियों पर कार्यवाही कर रहे हैं। प्रर्दशनकारियों का कहना है अगर शीघ्र पेयजल आपूर्ति नहीं की गयी तो कांग्रेस सड़कों पर उतरने को बाध्य होगी।