नई दिल्ली: जहां पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है जिससे लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है। तो वहीं आज पेट्रोल और डीजल को लेकर राहत की खबर है। आज पेट्रोल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। बुधवार को बिना किसी बदलाव के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80 रूपये 87 पैसे है, जबकि डीजल की कीमत 72 रूपये 97 पैसे प्रति लीटर पर ठहरी हुई है। इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत बुधवार को 88 रूपये 26 पैसे है, जबकि डीजल 77 रूपये 47 पैसे लीटर बिक रहा है। वहीं अगल कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 83 रूपये 75 पैसे प्रति लीटर है। जबकि डीजल 75 रूपये 82 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84 रूपये 5 पैस है तो वहीं, डीजल 77 रूपये 13 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से ग्राहक खरीदने पर मजबूर हैं।
जानकारों के मुताबिक, रुपये में गिरावट की वजह से तेल की कीमतों का बढ़ना तय है, लेकिन अगले कुछ महीनों में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार कीमतों को नियंत्रित कर सकती है।