नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की लगातार बढती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने 10 सितंबर को ‘भारत बंद’ का निर्णय लिया है। इस निर्णय को लेकर पार्टी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि, आज देश का कोई वर्ग खुश नहीं है। मंहगाई की मार ने सबकी कमर तोड़ दी है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से सब परेशान हैं। हिंसा का माहौल भी है। हर कोई परेशान है। साथ ही उन्होंने कहा कि, बैठक में यह तय किया गया है कि 10 सितंबर को भारत बंद होगा। यह सुबह 9 बजे से दिन में तीन बजे तक होगा, ताकि जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। साथ ही इसमें दूसरे विपक्षी दलों का साथ होने की भी बात कही।
हम सब ने मिलकर इस सरकार को जगाने के लिये और देश भर के लोगों के आक्रोश की भावना का सम्मान करते हुए #10_सितम्बर को #BharatBandh का आह्वान किया है।
देशवासियों से अपील है वे पूरे देशभर से इस प्रोटेस्ट में हमें ज्वाइन करें।— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 6, 2018
LIVE: Press briefing by Shri @ashokgehlot51, Shri Motilal Vora, Shri @AnandSharmaINC and Shri @rssurjewala. https://t.co/GhXV73xeoc
— Congress Live (@INCIndiaLive) September 6, 2018