नई दिल्ली: पैट्रोल-डीजल के भाव में एक बार फिर जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होते डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी के चलते ईंधन फिर से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचना शुरू हो गया है। सोमवार को दिल्ली में डीजल की कीमत 69.46 रुपए के उच्च स्तर पर थी, जो मंगलवार को 69.51 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है, जो अब तक का सबसे ऊंचा रिकॉर्ड है। जबकि पेट्रोल की कीमत 77.96 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। जानकारों के मुताबिक, इस हफ्ते कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी गई है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ने की वजह से भारत में भी डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही है।
बता दें कि सभी मेट्रो सिटीज में दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत सबसे कम है। इससे पहले 29 मई को दिल्ली में डीजल 69.31 रुपए प्रति लीटर की उच्च कीमत पर पहंचा था। दिल्ली में 28 अगस्त को पेट्रोल की कीमत 77.96 रुपए प्रति लीटर पहुंची जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85.38 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है।