पेशावर में हुआ आत्मघाती बम हमला, एएनपी नेता समेत 20 लोगों का मौत

Please Share

पेशावर: पाकिस्तान के पेशावर में याकातूत इलाके में मंगलवार देर रात आत्मघाती बम हमला हुआ। हमले में अवामी नेशनल पार्टी के उम्मीदवार समेत 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि  65 लोग घायल बताये जा रहे हैं। इसमें अवामी नेशनल पार्टी के बड़े नेता हारुन अहमद बिलौर की भी मौत हो गई। सभी घायलों को पास के लेडी रीडिंग अस्पताल में भिजवाया गया है। साथ ही राहत एवं बचाव टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं।

पेशावर में हुआ आत्मघाती बम हमला, एएनपी नेता समेत 20 लोगों का मौत 2 Hello Uttarakhand News »

बता दें कि ये हमला एएनपी के कार्यकर्ता और हारून बिल्लौर पार्टी की एक बैठक  के दौरान हुआ। दरअसल, यहां एनएनपी के कार्यकर्ता पार्टी एक चुनावी रैली के लिए इकट्ठे हुए। बिल्लौर के मंच पर पहुंचने पर वहां पटाखे चलाए जा रहे थे कि तभी एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। हमले के वक्त बैठक में करीब 300 से ज्यादा लोग उपस्थित थे। बता दें कि  हारुन अहमद बिलौर एएनपी के वरिष्ठ नेता बशीर अहमद बिलौर के बेटे थे। इनके पिता की मौत भी साल 2012 में पेशावर में ही एक पार्टी मीटिंग के दौरान एक बम धमाके में हुई थी। वहीं पुलिस अब हमले को लेकर जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक हमले में करीब 8 किलो डायनामाइट का इस्तेमाल किया गया है।  गौरतलब है कि 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले पाकिस्तान में ये दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। इस महीने की शुरुआत में भी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तख्तीखेल में एक धमाके में 7 लोग घायल हुए थे।

You May Also Like