रुद्रप्रयाग: लम्बे इंतजार के बाद अब रुद्रप्रयाग जिले को अपना ब्लड बैंक मिल पायेगा। जनपद को ब्लड बैंक का लाइसेंस मिल चुका है और अब जिला अस्पताल ब्लड बैंक खोलने की तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए जिला अस्पताल परिसर में ही बिल्डिंग तैयार हो चुकी है और तमाम उपकरण आ चुके है। चार धाम यात्रा हो या फिर अन्य आकस्मिक सेवाएं रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल पर हर समय भारी दबाव रहता है। ऐसे में स्थानीय जनता लम्बे समय से यहां पर ब्ल्ड बैंक स्थापित करने की मांग करती आ रही थी। जिले को अभी तक जनपद से 32 किमी दूर श्रीनगर पर ब्लेड के लिए आश्रित रहना पड़ता था।
आकस्मिक सेवाओं के दौरान तो कई बार ब्लड के अभाव में मरीज दम तोड देते थे, या फिर उन्हें श्रीनगर रैफर किया जाता था। चमोली व रुद्रप्रयाग जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही चारधाम यात्रा का दबाव हर समय रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल पर रहता है। ऐसे में यहां पर ब्लड बैंक खोलने के लिए हर स्तर से दबाव था। सीएमएस दिनेश चंद्र सेमवाल ने बताया कि अभी तक जिले में ब्लड स्टोरेज सेंटर चल रहा था और अब ब्लड बैंक का लाइसेंस जनपद को मिल चुका है जिसके लिए औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है और उद्घाटन की प्रक्रिया के लिए सचिव स्तर पर बैठक बुलाई गयी है। शीघ्र ही ब्लड का शुभारंभ कर दिया जायेगा।