पिथौरागढ: पिथौरागढ़ में रेडक्रास समिति द्वारा संचालित जन औषधि केन्द्र को सीज करने से लोगों ने आक्रोश जताया है। लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल के पास में जेनेरिक दवाओं का केन्द्र खोला था जिससे गरीबों को दवाइयों की सुविधा मिलती थी। साथ ही दवा केन्द्र जल्द खोलने की मांग की है।
वहीं एडीएम पिथौरागढ का कहना है कि लगातार शिकायत मिलने पर औषधि केन्द्र को सीज कर दिया गया। शिकायतों का निवारण के बाद आज से औषधि केन्द्र को फिर से खोल दिया गया है।
गौरतलब है कि पिथौरागढ़ में एक मात्र जन औषधि केन्द्र को बंद कराने के पीछे का क्या मकसद है जहां से मरीजों को सस्ती दवा उपलब्द हो रही है।