देहरादून: आपातकाल के दौरान जेल में बंद रहे लोगों को उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार अब पेंशन देगी। ऐसे लोगों को हर महीने 16 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। पेंशन दिए जाने के समय की गणना 14 जून 2017 से की जाएगी। ऐसे बन्दी रहे लोगों को बड़ा एरियर भी मिलेगा लेकिन शर्त ये रखी गयी है कि पेंशन के हकदार वही लोग होंगे जो कम से कम एक महीने तक बन्दी रहे हों।
इस बाबत गृह विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है। जारी शासनादेश के मुताबिक 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक मीसा (मेन्टेनेन्स ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट)के तहत बंद रहे लोगों को पेंशन का लाभ मिल सकेगा। वैसे तो त्रिवेंद्र सरकार ने पिछले साल ही जून में इसका फैसला कर लिया था लेकिन पेंशन दिए जाने की शर्तें और आवेदन के प्रारूप पर आज शासनादेश जारी किया गया।
मीसा के तहत बंद रहे लोगों को अपने अपने जिला मुख्यालय में आवेदन करना होगा। अभी तक ऐसे लोगों की कुल कितनी संख्या होगी, इसका डाटा स्पस्ट नहीं है लेकिन अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि 3 से 4 सौ तक हो सकती है।