PCS एसोसियेशन की बैठक सम्पन्न, नई कार्यकारिणी पर मोहर,शासन को सौंपेंगे ज्ञापन

Please Share

रुद्रपुर।प्रदेश की पीपीएस एसोसिएशन की बैठक में नयी कार्यकारिणी समेत विभिन्न मुद्दों पर सहमति जताई गई।आज प्रातः पीपीएस एसोसिएशन से जुड़े अधिकारियों की एक बैठक अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में सीसीआर हरिद्वार में सम्पन्न हुई।

बैठक में पीपीएस एसोसिएशन के अधिकारियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगें रखी गयीं जिनमें कैडर पुनरीक्षण,वेतनमान विसंगति,अन्य समकक्ष सेवाओं के समतुल्य पदोन्नति एवं सुविधाएं ,बीपीआर एंड डी के मानकों के अनुरूप आवासीय एवं वाहन सुविधायें,साथ ही कार्यालय भवन में सुधार एवं सहवर्ती स्टाफ की तैनाती, क्षेत्राधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक के प्राधिकारों,शासन में तैनाती,सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों की समस्याएं,प्रतिनियुक्ति भत्ता,ज्येष्ठता सूची को अद्यतन करने,एसोसिएशन हेतु भवन एवं राजपत्रित अधिकारियों के लिये गेस्ट हाउस की सुविधा आदि पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में मौजूद सदस्यों द्वारा विशेष वीडियो कांफ्रेसिंग अथवा वार्षिक सम्मेलन आयोजित किये जाने का प्रस्ताव भी रखा गया जिसके माध्यम से उच्चाधिकारियों को अपनी समस्याओं एवं सुझाव से अवगत कराने का उचित मंच प्राप्त हो सके।बैठक के दौरान सहमति पश्चात सभी मांगों को प्रस्ताव में सम्मिलित कर पुलिस मुख्यालय एवं शासन के सक्षम अधिकारियों के समक्ष रखने का भी निर्णय लिया गया।बैठक में एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाने पर सर्वसम्मति से सहमति जताई गई।

एसोसिएशन की बैठक में कार्यकारिणी महासचिव सुरजीत पंवार,सचिव लोकजीत सिंह,जया बलूनी ,मीडिया समन्वयक मनोज कत्याल,उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान,समन्वयक गढ़वाल रेनु लोहनी,विधिक सलाहकार राजेश भट्ट,शेखर सुयाल,कोषाध्यक्ष मनोज ठाकुर,अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर,स्वत्रन्त्र कुमार, उत्तम सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता चंद्रमोहन,पुलिस उपाधीक्षक संचार मुकेश ठाकुर,सहसचिव अनुज कुमार,पूर्णिमा गर्ग समेत पी पी एस एसोसिएशन के अनेक अधिकारी एवं प्रशिक्षु सीओ उपस्थित थे।

You May Also Like