रानीखेत से नंदकिशोर गर्ग की रिपोर्ट
रानीखेत। पर्यटक नगरी रानीखेत का पच्चासों साल पूर्व में बना रोडवेज परिवहन निगम का डिपों बदहाली की कगार पर है। यात्री परेशान रहते हैं। आधा दर्जन बसें पिछले सवा साल से ठीक होने के इन्तजार में ही सड़ गयी है। जबकि 11 नई बसें बीते साल 20 नवम्बर से टायरों के अभाव में खड़ी हैं। बताया जा रहा है कि डिपो में करीब 20 परिचालक कम चल रहे हैं, साथ ही चालक भी कम है। जिसके कारण आधे स्थानों को भेजे जाने वाली बसों में ब्रेक लग गया है।
उधर निजि टैक्सी वाले सुबह-सुबह यात्री उठाते देखे जा सकते हैं। शिकायत के बावजूद प्रशासन मौन बना है। एआरएम नेतराम सप्ताह के 3 दिन तो अपने कार्यालय में मिलते ही नही हैं। कुमांऊ का यह रोडवेज बस डिपो सही मानों तो सफेद हाथी बनकर रह गया है।