पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। टीएमसी ने तीनों सीटों पर कब्जा जमा लिया है। ये सीटें हैं पश्चिम मेदिनीपुर जिले की खड़गपुर, नदिया जिले की करीमपुर और उत्तर दिनाजपुर की कालियागंज। राज्य में मुख्य प्रतिद्वंदी पार्टी के रूप में उभर रही भाजपा को इस उपचुनाव में तगड़ा झटका लगा है।
West Bengal: Trinamool Congress (TMC) has won all three assembly by-election seats – Kaliaganj, Kharagpur Sadar & Karimpur. pic.twitter.com/ZUOo4ERx51
— ANI (@ANI) November 28, 2019