पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रदेश में विकसित किए जा रहे डेस्टिनेशन सेंटर: मुख्यमंत्री

Please Share

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को एमडीडीए कॉम्पलेक्स, घण्टाघर स्थित आर्ट गैलरी में समकालीन चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। समकालीन चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन ख्याति प्राप्त चित्रकार स्व. सुरेन्द्र पाल जोशी की स्मृति में आयोजित किया गया।

पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रदेश में विकसित किए जा रहे डेस्टिनेशन सेंटर: मुख्यमंत्री 2 Hello Uttarakhand News »

आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड व अन्य राज्यों के कलाकारों द्वारा अपनी कलाओं की जो प्रदर्शनी लगाई गई है, यह कला के सृजन का प्रतीक है। और सृजनशील कलाकारों ने अपनी कला समर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून प्रदेश की राजधानी के साथ ही देश का प्रमुख डेस्टिनेशन भी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड की संस्कृति, कल्चर की झलक पर्यटकों को एक ही स्थान पर मिल सके, इसके लिए प्रदेश में डेस्टिनेशन सेंटर विकसित किए जा रहे हैं।

You May Also Like