रूद्रप्रयाग: सेना की चार पैराशूट रेजीमेन्ट में तैनात जवान मोहित नेगी की बीमारी के चलते दिल्ली के बेस अस्पताल में मृत्यु हो गई। मोहित का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक निवास चोपता, जाखणी लाया गया। जिसके बाद रुद्रप्रयाग संगम तट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ जवान की अन्त्येष्टि की गयी।
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी मंगेश धिल्डियाल ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं सेना ने भी शोक धुन के साथ दो राउण्ड फायर कर मृतक जवान को अंतिम सलामी दी। गौरतलब है कि, मोहित चार पैरासूट रेजीमेन्ट में नाहन हिमांचल में तैनात थे और स्वास्थ्य खराब होने के कारण दिल्ली बेस अस्पताल में भर्ती थे। मोहित के घर में उनकी पत्नी व तीन वर्षीय बेटी है।