पिथौरागढ़: बीते शनिवार को हल्द्वानी के पास हैडाखान के हीपा गांव के प्रसिद्ध लोकगायक पप्पू कार्की की कार दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके बाद पूरा क्षेत्र शोक में है। जगह-जगह पप्पू को श्रदांजलि देने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं पप्पू के परिवार को मदद करने के लिए कई सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी, पत्रकार, पुलिस, युवा, शिक्षक, सरकारी कर्मचारी व अधिकारी, छात्र व कला प्रेमियों ने अभियान तक चला दिया है।
इसी कड़ी में सोमवार देर शाम लोगों ने बेरीनाग में नया बाजार से लेकर शहीद चौक तक कैंडल मार्च निकालकर पप्पू को याद किया गया, साथ ही उन्हें श्रद्धाजंली अर्पित की। इस दौरान लोगों ने कहा कि, पप्पू कार्की की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। वहीं पप्पू कार्की की मौत के तीन दिन बाद भी अभी तक सरकार की तरफ से कोई मदद की घोषणा नहीं की गई है। जिसके लेकर स्थानीय लोगों ने सरकार से पप्पू की पत्नी को नौकरी और परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है।