बागेश्वर: उत्तराखंड स्वाथ्य विभाग के निदेशक युगल किशोर पन्त ने शनिवार को कपकोट पीपी मोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर एमडी ने सभी डॉक्टरों की समस्या व आम जनता की समस्याएं सुनी। जहाँ लोगों ने उनसे स्वास्थ्य केंद्र की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही नियमित सफाई नही होने व महिला डॉक्टर न होने के कारण गर्भवती महिलाओं को रेफर किये जाने की समस्या भी बताई।
साथ ही लोगों ने बताया कि, अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन भी नाम मात्र की है। वहीँ ज्यादातर मरीजों को बाहर से ही दवाइयां खरीदनी पड़ती है। इसके अलावा नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर पर आरोप लगते हुए कहा कि, वे मरीजों को हॉस्पिटल में कम व अपने घर पर ज्यादा देखते हैं। वहीँ स्वास्थ्य निदेशक ने डॉक्टरों एवं अस्पताल स्टाफ़ को सख्त हिदायत दी कि, मरीजों का अच्छे से ईलाज किया जाए व साफ सफ़ाई के साथ उचित भोजन आदि सुविधाएं दें। साथ ही उन्होंने जल्द ही कुमाऊं और बागेश्वर में डॉक्टरों की कमी को दूर करने का आश्वासन भी दिया।