बागेश्वर: जनपद के कई इलाकों में इन दिनों पेयजल का संकट बना हुआ है। यहां ग्रामीणों को पानी की कमी के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जलसंस्थान विभाग इन इलाकों में पेयजल की आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं कर पा रहा है। जिससे यहाँ के लोग सरयू एवं गोमती नदी का प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हो गए हैं। जिससे लोगों में पेयजल महकमों के खिलाफ जबरदस्त रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि जल संस्थान द्वारा उन्हें टैंकरों के जरिये पानी दिया जा रहा है, लेकिन वो पानी भी गन्दा सप्लाई हो रहा है, जिससे लोगों में बिमारियों का खतरा बढ़ रहा है।
इसके चलते ग्रामीणों ने अब पानी के बिल का भुगतान न करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि वो कई बार जल संस्थान से इस सम्बन्ध में गुहार लगा चुके हैं, लेकिन जल संस्थान की तरफ से कोई मदद नहीं की जा रही है। जिसके बाद अब ग्रामीणों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीँ मामले को लेकर जल संस्थान के अभियंता का कहना है, कि जल स्त्रोतों में पानी कम होने से पूरे जिले में समस्या बनी हुई है। बारिश होने के बाद स्थिति बेहतर होगी।