पिथौरागढ़: जनपद में कनालीछिना विकासखण्ड के घौलकांडा-दोबांस ग्राम पंचायत के लोगों ने पेयजल की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि, उनके गांव में साल 1980 में पेयजल योजना का गठन हुआ था।
साल 2014 में इस योजना का करोड़ों रुपये की लागत से पुनर्गठन किया गया था, लेकिन इतनी भारी भरकम धनराशि खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों को पीने के लिये पानी नहीं मिल रहा है। इस योजना के पुनर्गठन होने के बाद ग्रामीणों को पेयजल मिलने की उम्मीद थी, लेकिन लोगों को 36 किलोमीटर लम्बी योजना बनने के बाद भी पीने को पानी नसीब नहीं हुआ। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के साथ जिलाधिकारी से इस योजना को बनाने में की गई अनियमित्ता की जांच कराने की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों ने पीने के पानी के लिए भी गुहार लगाई है।