उत्तरकाशी: माघ मेले में जनपद उत्तरकाशी के दूरस्थ गांव सरनोल के पांडव की करतब बाजियों को देख मेलार्थी आश्चर्य चकित हो गए। सरनोल के पांडव ने एक एक करके आग की तरह जलती हुई गर्म लाल सब्बल को चाटने लगे। इसे देख सभी मेलार्थी अपनी कुर्सियों पर खड़े हो गए।
जिला पंचायत की ओर से आयोजित जनपद के पौराणिक धर्मिक माघ मेले में एक घण्टे तक सरनोल के पांडव की रोंगटे खड़े करने वाले करतब बाजियों को देख मेलार्थी आश्चर्य चकित रह गए। इस दौरान सरनोल के पांडव की ओर से आग जलाकर उसके बीच मे लोहे की सब्बल को गर्म किया गया। जिसके बाद रामलीला मंच पर ढोल नगाड़ों की थाप पर सरनोल के पांडव अपने पशवा पर एक एक करके अवतरित होने लगे। इसके बाद आग में गर्म लाल सब्बल को मंच पर लाया गया। जिसके बाद सभी पांडव एक एक करके इस गर्म लाल हुई सब्बल को चाटने लगे। इसे देख सभी मेलार्थी आश्चर्य चकित हो उठे। जबकि काफी देर तक चले इस पांडव नृत्य को देख मेलार्थी एक ही जगह पर खड़े रह गये।