अल्मोड़ा: पंचायती राज संस्थाओं की एसआईटी जांच को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने चुनी हुई पंचायती राज संस्थाओं की एसआईटी जांच को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर कोई घोटाला या गलत काम हुए है तो उसमें सरकार जांच करा सकती है इसमें उनका कोई विरोध नहीं हैं।
गोविन्द सिंह कुंजवाल ने पंचायती राज संस्थाओं पर सरकार के अविश्वास की निन्दा करते हुए सरकार के कदम को लोकतन्त्र की हत्या बताया। उन्होंने कहा कि अगर किसी ग्राम सभा में अगर कोई गडबडी हुई है तो उसकी तुरंत जांच कराए जाए। सभी ग्राम सभाओं को एसआईटी जांच में लेना सरकारी व्यवस्थाओं के विपरीत है। वहीं राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने त्रिवेन्द्र रावत सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। प्रदीप टम्टा ने कहा कि सरकार ने ग्राम पंचायतों पर एसआईटी जांच के आदेश तो दे दिये लेकिन एनएच74 घोटाले पर नामचीन अधिकारी और राजनैतिक आकाओं को बचाने की कोशिश कर रही है।