पाक नहीं है कश्मीर की आजादी का पक्षधर, बोले पाक पीएम

Please Share
पाक नहीं है कश्मीर की आजादी का पक्षधर, बोले पाक पीएम 2 Hello Uttarakhand News »

लंदनः कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा का तनातनी का माहौल रहा है। पाक पीएम शाहिद अब्बासी ने मीडिया को दिया गये एक बयान में कहा है कि पाकिस्तान कश्मीर की आजादी का पक्षधर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का समाधान केवल बातचीत से हल हो सकता है। उन्होंने इस ओर इशारा किया कि कश्मीर के विवादित मसले पर फिलहाल दोनों देशों के बीच जल्द वार्ता होने की संभावना नहीं है, जिस वजह से दोनों देशों के बीच संबंध तल्ख बने रहेंगे।

पाक प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने यह बात लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स में कही। उन्होंने कहा कि कश्मीर का विवाद दोनों देशों के बीच आपसी बातचीत से हल होने की संभावना है, लेकिन जिस तरह अभी तक दोनों देशों के बीच कश्मीर को लेकर तमाम तरह की विवादित राजनीतिक बयानबाजी सामने आई उससे लगता नहीं है कि जल्द ही भारत-पाक के बीच कश्मीर मसले को लेकर जल्द वार्ता होगी।

कुल मिलाकर पाकिस्तान हुकूमत कश्मीर विवाद को हल करने की बजाय बदले सुर में नजर आ रहा है और आगे भी अपनी नापाक हकरतों से कश्मीर मसले को लटकाना ही चाहता है।

You May Also Like

Leave a Reply