श्रीनगर: पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। मंगलवार को एक बार फिर पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग जगहों पर युद्धविराम का उल्लंघन किया है।
पाकिस्तान की तरफ से कठुआ के हीरानगर सेक्टर में फायरिंग की गई जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है। इससे अलावा पाक सेना ने राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में भी फायरिंग की है। दोनों ही जगहों पर बीएसएफ और सेना की ओर से फायरिंग का करारा जवाब दिया जा रहा है।
Jammu and Kashmir: One BSF personnel has been injured in a firing from across the border in Hiranagar sector, Kathua. More details awaited.
— ANI (@ANI) January 15, 2019
बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर के खड़ी करमाड़ा इलाके में गोलाबारी की थी। इससे पहले राजोरी जिले के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा की फारवर्ड पोस्ट पर तैनात जवान गत रविवार को पाकिस्तानी स्नाइपर शॉट से घायल हो गया था। शुक्रवार को नौशेरा के पुखरनी क्षेत्र में दो अलग-अलग आईईडी विस्फोट में सेना के एक मेजर और एक सिपाही शहीद हो गए थे, जबकि अन्य दो जवान घायल हो गए थे। इसी दिन सुंदरबनी में पाकिस्तानी सेना के स्नाइपर शाट से सेना के एक पोर्टर की भी मौत हो गई थी।