नई दिल्ली: कश्मीर मसले पर हर बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने फिर से संयुक्त राष्ट्र में इस मुद्दे को लेकर एक पत्र लिखा है। इस पत्र में कुरैशी ने एक बार फिर से भारत के ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। कुरैशी ने इस खत में लिखा है कि पाकिस्तान भारत द्वारा किए गए जम्मू कश्मीर के बंटवारे को नहीं मानता है। पाक के विदेश मंत्री ने इसको गैरकानूनी घोषित किया है। उनके इस पत्र को संयुक्त राष्ट्र महासचिव के अलावा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को भेजा गया है।
पाकिस्तान का आरोप है कि पाकिस्तान का कहना है कि जम्मू कश्मीर को बांटकर दो केंद्र शासित प्रदेश बनाना सुरक्षा परिषद प्रस्ताव का उल्लंघन है।