पकौड़े वाले के घर पर आयकर विभाग का छपा, 60 लाख रुपये सरेंडर

Please Share

लुधियाना: पकौड़े वाले के घर आयकर विभाग के छापा पड़ा और 60 लाख रुपये पकडे गए। आपको शायद इस बात पर याकीं नहीं हो रहा होगा, लेकिन ये पूरी तरह सच है। पंजाब के रहने वाले एक पकड़ौवाले ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सामने 60 लाख रुपये सरेंडर किए हैं। यह घटना पंजाब के लुधियाना की है, जहां पन्ना सिंह नाम के एक शख्स ने अपने आप को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया। इनकम टैक्स विभाग को पुख्ता जानकारी मिली थी कि पकौड़े की दुकान के मालिक टैक्स बचाने के लिए पेपर पर इनकम कम दिखा रहे हैं।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने सूत्रों से जानकरी मिलने के बाद पन्ना सिंह की दूकान पर अचानक से छापा मार दिया। जिसके बाद डिपार्टमेंट ने पन्ना सिंह के हिसाब-किताब रखने वाले सभी रजिस्टर को जब्त कर लिए। इसके साथ ही दुकान में बैठकर दिनभर बिक्री का जायजा लिया। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जानकारी मिली थी कि पन्ना सिंह ने अपनी आमदनी कम दिखाने की वजह से पैसे दुकान में रखे थे। डिपार्टमेंट ने जब दुकान की डायरियां और रजिस्टर खंगाले को दुकान के मालिक की वास्तविक आमदनी का पता चला।

फिलहाल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दुकान से सारे कागजात जब्त कर लिए है। बताया जा रहा है कि पन्ना सिंह की यह दूकान लुधियाना में ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में फेमस है। यह दूकान अंग्रेजों के ज़माने की बतायी जाती है। इनके पकौड़े आम न को तो  हैं ही, पंजाब के बड़े अधिकारी और नेता भी यहं पकौड़ों के लिए लाइन लगते हैं।

You May Also Like