जयपुर: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच बनी तनाव अब भी बरकरार है। हाल में जैश-ए-मुहम्मद चीफ अजहर मसूद के ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित होने के बाद भी पाकिस्तानी सेना ने भारतीय क्षेत्र में जमकर सीज फायर का उल्लंघन किया था। ऐसे में जब आज (शुक्रवार) शाम पाकिस्तानी वायु सीमा से एक कार्गो प्लेन बिना अनुमति भारतीय क्षेत्र में घुसा तो हड़कंप मच गया। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के मुस्तैद फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान की तरफ से आ रहे उस अज्ञात विमान की आपात लैडिंग करा दी।
जानकारी अनुसार प्लेन के पायलटों और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। जयपुर के एडिशनल पुलिस आयुक्त ने बताया कि यह जहाज गलती से भारतीय सीमा में घुस गया था। यह कोई गंभीर मामला नहीं है। सुरक्षा चिंताओं के कारण इस विमान को जयपुर में उतारना पड़ा था। पायलटों से पूछताछ करने के बाद विमान को छोड़ दिया गया।
Georgian Antonov trespassing into Indian territory from Pak released after security clearance
Read @ANI Story | https://t.co/2Xq37R20Wp pic.twitter.com/W0XTexbaAO
— ANI Digital (@ani_digital) May 10, 2019