नई दिल्ली: कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के लाख गिड़गिड़ाने के बाद भी संयुक्त राष्ट्र ने मामले में दखल देने से इनकार कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसका हल बातचीत से होना चाहिए। ऐसे में अगर संयुक्त राष्ट्र आमसभा में 27 सितंबर को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान फिर कश्मीर राग अलापते हैं तो इसका कोई फायदा नहीं होगा।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिया गुटेरस के प्रवक्ता स्टीफन दुजैरिक से मंगलवार को कहा, गुटेरस सभी पक्षों को निजी व सार्वजनिक रूप से स्पष्ट कर चुके हैं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। इसे भारत और पाकिस्तान को बातचीत से सुलझाना होगा। इसमें कोई भी तीसरा पक्ष दखल नहीं दे सकता।