नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज ने अपने एक बयान में कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक दौरान भारतीय वायुसेना को यह निर्देश दिया गया था कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान पाकिस्तानी आर्मी को खरोंच नहीं आनी चाहिए।
सुषमा स्वराज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तानी आर्मी ने एलओसी पर नाक में दम कर रखा है। भारतीय आर्मी द्वारा हाल में जारी एक बयान के मुताबिक, पाकिस्तानी आर्मी ने पिछले डेढ़ महीने में 500 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाक आर्मी की ओर से सीजफायर के उल्लंघन में अब तक दर्जनों सुरक्षाबल शहीद हो चुके हैं। यहीं नहीं जम्मू-कश्मीर में सीमा से सटे गांवों में कई लोगों की जान जा चुकी है।
EAM Swaraj on air strike: We had given free hand to our forces but also gave 2 directions-that no citizen of Pakistan should die&the Pakistan Army should not even get a scratch. We told our forces your targets are only the terrorists of Jaish e Mohd https://t.co/izHjCpjueg (18.4)
— ANI (@ANI) April 19, 2019