देहरादून:उत्तराखंड में मौसम की पहली बर्फवारी ने से सैलानियों को जहां नियोता दिया, वहीं प्रशासन का काम बढ़ाया गया है। दरअसल पहाड़ों में हो रही भारी बर्फ़बारी को देखते उत्तराखंड शासन अलर्ट हो गया है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि ठंड को देखते सभी जिलों में अलाव की व्यवस्था, रैन बसेरों की व्यवस्था, के साथ ही जिन इलाकों में सड़कों के बंद होने की आशंकाये ज्यादा होती है वहाँ खाद्यान की व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओँ को दुरूस्त करने के निर्देश दिये है।ताकि दूर दराज से बर्फ का लुफ्त उठाने वाले सैलानियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो पाए।