मसूरी: पहाड़ो की रानी मसूरी में विंटर कार्निवाल के चौथे दिन भी मसूरी के शहीद स्थल गढ़वाल टेरेस सहित विभिन्न जगहों पर गढ़वाली गानों की धूम रही। जिसमें जौनपुर जौनसार सहित उत्तराखंड के विभिन्न से आये लोक कलाकारों ने अपने संस्कृति के रंग बिखेरे। जिसमें गढ़वाली लोक गायक रेशमा शाह ने ले भुजी जाली ले चुडा गाने से सभी पर्यटकों का ध्यान आकर्षित किया। तो वहीं दूसरी और शहीद स्थल पर स्थानीय कलाकारों ने बिलुप्त होती गढ़वाल की संस्कृति का पांडव नृत्य किया जिसमें सभी दर्शको ने जमकर लुप्त उठाया।
इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों ने संराई नृत्य भी किया। इस दौरान दिल्ली से आये पर्यटकों ने कहा कि किसी ने हमें मेसेज कर जानकारी दी कि मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें यहाँ आकर पहाड़ी संस्कृति देखने को मिली जो बहुत ही सुन्दर है फिर उन्होंने पर्यटकों को निमंत्रण दिया कि वो भी मसूरी आयें और विंटर कार्निवाल का लुप्त उठायें।