बागेश्वर: देहरादून मौसम विभाग की चेतावनी बागेश्वर में सटीक साबित हुई। बागेश्वर जिले में बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। आगे भी 24 घंटे बारिश का अलर्ट जिले के लिए जारी हुआ है। यहाँ बारिश से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। तेज बारीश के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
वहीँ जिले के घाटी वाले इलाकों में तेज बारिश हो रही है, ऊंचाई वाले कपकोट के इलाकों में बर्फ़बारी भी हो रही है। तेज बारिश के चलते सबसे ज्यादा नुकसान काश्तकारों को उठाना पड़ रहा है। यहाँ खेतों में खड़ी धान की फसले तेज बारिश में ख़राब हो रही हैं। साथ ही जो धान की फसल कटी हुई है, वो भी खेतों में खराब हो रही है। नुक्सान के चलते जिले के काश्तकारों ने राज्य सरकार से मुआवजे की मांग की है।