देहरादून: उत्तराखंड के कई लोगों ने अपनी प्रतिभाओं का परचम देश-विदेश में लहराया है। यहाँ किसी भी क्षेत्र में प्रतिभावानों की कमी नहीं है। कईयों ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कड़े संघर्ष के बाद मुकाम हासिल किया, लेकिन कई ऐसी प्रतिभाएं भी है जो पहाड़ की वादियों में ही सीमित होकर रह गई है। ‘बद्री केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था (पंजीकृत)’ ऐसी ही प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का कार्य कर रही है। यह सराहनीय पहल संस्था द्वारा पूर्व में भी की जाती रही है।
संस्था द्वारा बिगत वर्ष के आयोजन की सफलता से उत्साहित होकर इस वर्ष भी ‘गित्येर-2019’ का आयोजन किया जा रहा है।
‘गित्येर-2019’ का मुख्य उद्देश्य पहाडी क्षेत्रों के दूर-दराज गांवों के प्रतिभावान बच्चों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। इसमें प्रतिभाग करने के लिए कुछ शर्तें हैं, जिससे जरुरतमंद प्रतिभावानों को इसका अधिक-से-अधिक लाभ मिल पाए। इसमें ऐसे बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं, जिनको कहीं भी मंच प्रदान न हुआ हो व उनका यूट्यूब चैनल ना हो। साथ हे उनकी उम्र 10 साल से 20 साल हो।
इसके आलावा संस्था द्वारा मंच उपलब्ध करने के लिए किसी भी तरह की कोई फीस नहीं रखी गई है, यानि फ्री रजिस्ट्रेशन व कोई भी अतिरिक्त शुल्क बच्चो से नहीं लिया जायेगा। बल्कि संस्था द्वारा भविष्य में भी उनका मार्गदर्शन किया जायेगा। वहीँ प्रथम, द्वीतीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उचित सम्मान से नवाजा जाएगा।
इसमें प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागियों को करीब 2 मिनट का गीत गाकर भेजना होगा। जिसके आधार पर जजों द्वारा प्रतियोगिता के लिए चयन किया जायेगा। गीत को इनमें से किसी भी नंबर पर भेजा जा सकता है- उमेश रावत 9910921767, राजपाल पंवार 9810470139, माया रावत 8076318914, रमेश चंद 8802385956 व सोनू वर्मा 95826 90870 ।